ब्रेन एक्सरसाइज के लिए ब्रेन-टीजर, आईक्यू टेस्ट और ऑप्टीकल इल्यूजन जैसे खेल काफी पॉपुलर हैं।
इस तरह के ऑप्टिकल हल करने में न सिर्फ मजा आता है, बल्कि इससे आपके दिमाग की क्षमता का भी पता चलता है।
अगर आप रोज इस तरह के गेम्स खेल लेते हैं, तो इससे आपकी याददाश्त मजबूत होगी और दिमाग भी तेज बनेगा।
क्या आप जानना चाहते हैं कि आपकी ऑब्जरवेशनल स्किल्स कितनी तेज हैं? तो इस ऑप्टिकल इल्यूजन को सुलझाए।
तस्वीर में आपको पानी के अंदर का नजारा दिख रहा होगा। जहां खूब सारे पत्थर हैं, जो केकड़े और मछली आदि जैसे कई समुद्री जानवरों का घर है।
इसी तस्वीर में एक मछली भी छिपी हुई है और आपको इसे सिर्फ 5 सेकंड में ढूंढ़ना है।
इस टेस्ट को हल करना बेहद मजेदार हो सकता है और साथ ही आपके ब्रेन की कुछ एक्सरसाइज भी हो जाएगी।
अगर आप अभी भी मछली नहीं खोज पाए तो इस तस्वीर में आसानी से देख सकते हैं।
इस मछली का नाम स्टोन फिश है, जो दुनिया की सबसे जहरीली मछलियों में से एक है।