तस्वीर में छुपे हैं 16 टाइगर्स ढूंढते रह जाओगे


By Farhan Khan07, Apr 2023 03:04 PMjagran.com

ऑप्टीकल इल्यूजन

ऑप्टीकल इल्यूजन दिमाग को तेज बनाने एक बेहतर एक्सरसाइज मानी जाती है।

साइकोएनालिसेस

इस तरह के इल्यूजन को साइकोएनालिसेस में इस्तेमाल किया जाता है, ताकि पता लगाया जा सके कि व्यक्ति चीजें को किस तरह देखता है और उसका बौद्धिक स्तर क्या है।

फोकस बेहतर

ऑप्टीकल इल्यूजन न सिर्फ आपका फोकस बेहतर कर सकते हैं बल्कि आपको एक नया स्किल भी देते हैं।

चैलेंज

यदि आप भी ऑप्टीकल इल्यूजन सॉल्व करने के शौकीन है तो आज का चैलेंज आपके लिए हैं।

वयस्क बाघ

तस्वीर में दो वयस्क बाघों के साथ उनके दो बच्चे भी जंगल में बैठे दिख रहे हैं। हालांकि, इन चार के अलावा 16 बाघ और भी हैं।

ढूंढिए 16 बाघ

इन्हीं 16 बाघों को आपको ढूंढना है। अगर आपको लगता है कि आपकी आंखें काफी तेज हैं, तो 21 सेकंड में ढूंढ निकालें।

आईक्यू

आप अपने आईक्यू को इस ऑप्टिकल इल्यूजन की मदद से टेस्ट कर सकते हैं।

ढूंढना आसान नहीं

आपको तस्वीर के बीचों-बीच बैठे 4 टाइगर तो दिख जाएंगे, लेकिन बाकी के 12 टाइगर्स को ढूंढ़ना आसान नहीं है।

बाघों के चेहरे

बचे हुए बाघों के चेहरे आपको झाड़ियों, पेड़ों, जमीन और यहां तक कि आसमान में भी दिख जाएंगे।

मार्क

आपकी आसानी के लिए हमने नीचे दी गई तस्वीर में 16 टाइगर्स के चेहरों को मार्क कर दिया है।

ये हेल्दी ड्रिंक्स डाइजेशन में माने जाते हैं कारगर