ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें कुछ इस तरह से तैयार की जाती है कि आपका दिमाग ज्यादा से ज्यादा चले और इनमें छुपी चीजों को ढूंढे।
यह एक ऐसी माइंड एक्टिविटी है, जिससे न सिर्फ दिमाग की कसरत होती है बल्कि आपकी नजरें भी प्रखर होती है।
कई स्टडीज में निकलकर सामने आया है कि ऑप्टिकल इल्यूजन एक तरह की साइकोलॉजी है, जो इस बात पर फोकस करती है कि आप चीजों को किस तरह से देखते हैं।
अगर आप भी अपनी नजरों का टेस्ट लेना चाहते हैं तो आज के इस ऑप्टिकल इल्यूजन को सॉल्व कीजिए।
तस्वीर में आपको एक बड़ी सी अलमारी नजर आ रही होगी, जिसके आसपास रंग-बिरंगे कपड़ों और सामान फैला हुआ है।
आपको इन्हीं फैले हुए सामान के बीच इस बिल्ली को खोजना है। अभी तक सिर्फ 2 प्रतिशत लोग ही इस पहेली को सुलझा पाएं हैं।
अगर आपके पास तेज दिमाग और पारखी नजर है, तो आप चुटकियों में इसे सुलझा सकते हैं।
आपको अगर अभी भी छिपी हुई बिल्ली को ढूंढने में मुश्किल हो रही है, तो कोई बात नहीं इसमें अब हम आपकी मदद कर देते हैं।
अगर आप तस्वीर को ध्यान से देखेंगे, तो आपको अलमारी के अंदर हैंडबैग, टोपी, जूते और सूटकेस रखे हुए हैं।
ध्यान से देखने पर अलमारी के पास नीचे जूतों के पास सूटकेस के हैंडल में पीछे काली रंग की बिल्ली नजर आएगी।