एशिया कप का आगाज बीते 30 अगस्त से शुरू हो चुका है। इसका आयोजन पाकिस्तान करा रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान को जीत मिली थी।
इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान को जीत मिली थी।
वहीं दूसरा मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर जीत हासिल की।
इसी के साथ श्रीलंका एक नया रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका की यह लगातार 11 वीं जीत है।
आपको बता दें कि बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 165 रनों का लक्ष्य दिया था।
जवाब में श्रीलंका आसानी से इस लक्ष्य का पीछा करने में सफल रही और 5 विकेट से मुकाबले में जीत दर्ज की।
श्रीलंका की ओर से असलंका और समरविक्रम ने अर्धशतकीय पारी खेली।
वहीं बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन शंटो ने बनाए। शंटो ने 122 गेंदो में 89 रन की पारी खेली।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com