Asia Cup: बांग्लादेश को हराकर श्रीलंका ने रचा इतिहास


By Amrendra Kumar Yadav01, Sep 2023 01:16 PMjagran.com

एशिया कप

एशिया कप का आगाज बीते 30 अगस्त से शुरू हो चुका है। इसका आयोजन पाकिस्तान करा रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान को जीत मिली थी।

पहला मैच

इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान को जीत मिली थी।

दूसरा मैच

वहीं दूसरा मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर जीत हासिल की।

नया रिकॉर्ड

इसी के साथ श्रीलंका एक नया रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका की यह लगातार 11 वीं जीत है।

165 रनों का लक्ष्य

आपको बता दें कि बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 165 रनों का लक्ष्य दिया था।

लक्ष्य का पीछा

जवाब में श्रीलंका आसानी से इस लक्ष्य का पीछा करने में सफल रही और 5 विकेट से मुकाबले में जीत दर्ज की।

अर्धशतकीय पारी

श्रीलंका की ओर से असलंका और समरविक्रम ने अर्धशतकीय पारी खेली।

शंटो

वहीं बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन शंटो ने बनाए। शंटो ने 122 गेंदो में 89 रन की पारी खेली।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Asia Cup 2023: ये भारतीय क्रिकेटर्स पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे डेब्यू