World Cup 2023: श्रीलंका ने कायम किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड


By Farhan Khan31, Oct 2023 05:34 PMjagran.com

वनडे वर्ल्ड कप 2023

भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। सोमवार को श्रीलंका और अफगान टीम के बीच मैच हुआ।

अफगानिस्तान

मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी कर 241 रनों का स्कोर बनाया। अफगान ने शानदार जीत हासिल करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर यह स्कोर बनाया।

श्रीलंका

श्रीलंका की इस हार के साथ ही वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की श्रीलंका की उम्मीदों को करारा झटका भी लगा है।

43वीं हार

श्रीलंका को वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 43वीं हार का मुंह देखना पड़ा। विश्व कप में अब श्रीलंका सबसे ज्यादा मैच गंवाने वाली टीम भी बन गई है।

जिम्बाब्वे

श्रीलंकाई टीम ने इस मामले में जिम्बाब्वे को भी पीछे छोड़ दिया है। जिम्बाब्वे ने वर्ल्ड कप में कुल 42 मैचों में हार का सामना किया है।

इंग्लैंड

वहीं, इंग्लैंड 37 मैच गंवाने के साथ तीसरे और पाकिस्तान 36 मैचों में हार झेलने के बाद चौथे नंबर पर मौजूद है।

दिमुथ करुणारत्ने

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और दिमुथ करुणारत्ने महज 15 रन बनाकर आउट हुए।

पाथुम निशंका

पाथुम निशंका ने कप्तान कुशल मेंडिस के साथ मिलकर अर्धशतकीय पार्टनरशिप जमाई। इसके चलते टीम कुल 241 रन ही बना सकी।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

निराशा भरा रहा Team India के लिए 2022, इन टीमों से मिली हार