30 लाख उम्मीदवारों के नतीजे 31 मार्च तक संभव


By Rishi Sonwal23, Mar 2023 04:07 PMjagran.com

पैरामिलिट्री फोर्सेस में 50 हजार पदों की भर्ती

एसएससी द्वारा जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा के माध्यम से BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR और SSF में 50 हजार कॉन्स्टेबल की भर्ती की जानी है।

10 से 14 फरवरी तक हुई थी परीक्षा

एसएससी ने जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी से 14 फरवरी तक किया था।

4 लाख कैंडिडेट्स देंगे फिजिकल

एसएससी ने रिक्तियों की संख्या के 8 गुना यानी 4 लाख कैंडिडेट्स को फिजिकल राउंड के लिए क्वालिफाई घोषित करेगा।

इतने मार्क्स होने पर ही होंगे क्वालिफाई

जनरल कटेगरी के लिए न्यूनतम 30 फीसदी, OBC व EWS को 25 फीसदी और अन्य के लिए 20 फीसदी कट-ऑफ है।

एनसीसी के लिए इंशेटिव

एनसीसी सी सर्टिफिकेट के लिए 5, बी के लिए 3 और ए के लिए 2 फीसदी इंशेटिव दिया जाएगा।

एसएससी की वेबसाइट पर देखें परिणाम

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2023 या सम्बन्धित अपडेट आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर जारी करेगा।

इन स्टेप को करें फॉलो

परिणाम देखने के लिए कैंडिडेट्स वेबसाइट पर रिजल्ट सेक्शन एक्टिव होने वाले लिंक पर क्लिक करें।

PET तारीखें घोषित नहीं

एसएससी ने फिजिकल राउंड की तारीखों का एलान फिलहाल नहीं किया है। परिणामों के साथ पीईडी डेट घोषित हो सकती है।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट पर जानें लेटेस्ट अपडेट