2023 का विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इसके लिए आईसीसी तैयारी कर रहा है।
इस विश्व कप की मेजबानी भारत कर रहा है। क्रिकेट मैच किन स्टेडियम में खेले जाएंगे, इसके लिए आईसीसी की एक टीम मुआयना कर रही है।
यह टीम इस वक्त अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है। टीम अब तक बेंग्लुरु, चेन्नई और तिरुवनंतपुरम का दौरा कर चुकी है। इसके अलावा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का भी मुआयना किया है।
इस राज्य क्रिकेट संघ के अधिकारी के मुताबिक, आईसीसी की टीम उनकी तैयारियों से संतुष्ट हैं।
बेंग्लुरु के इस स्टेडियम में 5 मैच खेले जाएंगे। इसमें एक मुकाबला भारतीय टीम का नीदरलैंड्स से होगा।
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का पहला मैच 8 अक्टूबर को खेलेगी। इस मैच में उसका मुकाबला आस्ट्रेलिया के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।
इसी तरह चेपॉक स्टेडियम में भी दो मैच खेले जाने हैं। इनमें साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान खेलेगा।
केरल के एक अधिकारी के मुताबिक, आईसीसी द्वारा मिला सिफारिशों पर काम किया जा रहा है।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com