World Cup 2023:इन स्टेडियम को मिली हरी झंडी


By Amrendra Kumar Yadav31, Jul 2023 04:38 PMjagran.com

विश्व कप 2023

2023 का विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इसके लिए आईसीसी तैयारी कर रहा है।

मेजबान

इस विश्व कप की मेजबानी भारत कर रहा है। क्रिकेट मैच किन स्टेडियम में खेले जाएंगे, इसके लिए आईसीसी की एक टीम मुआयना कर रही है।

इंस्पेक्शन टीम

यह टीम इस वक्त अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है। टीम अब तक बेंग्लुरु, चेन्नई और तिरुवनंतपुरम का दौरा कर चुकी है। इसके अलावा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का भी मुआयना किया है।

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ

इस राज्य क्रिकेट संघ के अधिकारी के मुताबिक, आईसीसी की टीम उनकी तैयारियों से संतुष्ट हैं।

बेंग्लुरु

बेंग्लुरु के इस स्टेडियम में 5 मैच खेले जाएंगे। इसमें एक मुकाबला भारतीय टीम का नीदरलैंड्स से होगा।

भारतीय टीम का आगाज

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का पहला मैच 8 अक्टूबर को खेलेगी। इस मैच में उसका मुकाबला आस्ट्रेलिया के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।

चेपॉक स्टेडियम

इसी तरह चेपॉक स्टेडियम में भी दो मैच खेले जाने हैं। इनमें साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान खेलेगा।

केरला कैपिटल के अधिकारी

केरल के एक अधिकारी के मुताबिक, आईसीसी द्वारा मिला सिफारिशों पर काम किया जा रहा है।

पढ़ते रहें

स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Stuart Broad: संन्यास की घोषणा के बाद 6 छक्कों पर क्या बोले ब्रॉड