लखनऊ, कानपुर, बरेली समेत यूपी के कई जिलों में डेंगू का कहर


By Abhishek Pandey07, Nov 2022 01:35 PMjagran.com

यूपी में डेंगू का कहर

उत्तर प्रदेश में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है, प्रतिदिन प्रदेश में डेंगू के सैकड़ों मरीज सामने आ रहे हैं।

डेंगू के मरीजों की संख्या

कानपुर, लखनऊ, बरेली, फतेहपुर, अलीगढ़ समेत कई जिलों के ग्रामीण इलाकों में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

मरीजों की मौत

डेंगू के तेज बुखार के चलते कई मरीजों की मौत भी हो रही है।

अफसरों को फील्ड पर जाने के निर्देश

डेंगू पर नियंत्रण करने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को फील्ड पर जाने के निर्देश जारी किए हैं।

सूक्ष्म कार्ययोजना

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर डेंगू व मलेरिया से निपटने की नसीहत दी है।

मरीजों को अस्पताल में भर्ती करायें

यूपी सरकार के मंत्री एके शर्मा ने कहा स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर डेंगू, मलेरिया के मरीजों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाएं। जरूरत पड़ने पर गंभीर मरीजों को स्वयं अस्पतालों में भर्ती कराएं।

2021 में डेंगू के मामले

साल 2021 में यूपी में डेंगू के 29750 मामले सामने आये थे, जिसमें 29 लोगों की मौत हुई थी।

बेहद खास है साल का अंतिम चंद्र ग्रहण, 3 साल बाद दिखेगा ऐसा नजारा