फोन में नहीं आ रही 5 जी स्पीड, तो करें ये काम


By Abhishek Pandey06, Oct 2022 02:12 PMjagran.com

5G की शुरुआत

भारत में आधिकारिक रुप से 5G सेवा शुरु हो गई है।

एयरटेल

एयरटेल ने 8 मेट्रो शहरों में 5G सेवा की शुरुआत कर दी है।

रिलायंस

वहीं रिलायंस जियो ने अपने 4 चुनिंदा शहरों में अपनी 5G सेवा की शुरुआत की है।

5G फोन

5G सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास 5G बैंड सर्पोट वाला फोन होना चाहिए।

अपडेटेड सिम कार्ड

इसके साथ ही आपके पास अपडेटेड सिम कार्ड होना चाहिए। हालांकि नया सिम कार्ड खरीदने की आवश्यकता नहीं है।

स्टेप

फोन में 5G स्पीड की शुरुआत करने के लिए आपको कुछ इन स्टेप को करना होगा।

सेटिंग में जाए

सबसे पहले आप अपने फोन की सेटिंग खोले फिर नेटवर्क और इंटरनेट में जाकर सिम वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

5G मोड सेलेक्ट करें

इसके बाद नेटवर्क मोड में जाकर 5G या फिर ऑटो मोड सेलेक्ट करें।

5G की स्पीड

इस प्रक्रिया के बाद आपके फोन में आसानी से 5G की स्पीड आने लगेगी।

गूगल ने अपना ट्रांसलेट एप्प चीन में क्यों किया बंद?