स्किन को ग्लोइंग बनाना हो या फिर दाग-धब्बों और एक्ने से छुटकारा पाना हो, चेहरे से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या से राहत पाने के लिए ज्यादातर लोग विटामिन ई के कैप्सूल का इस्तेमाल करते हैं।
ये कैप्सूल बहुत ही आसानी से मार्केट में मिल भी जाते हैं। स्किन से लेकर बालों तक को खूबसूरत बनाने में विटामिन ई काफी मददगार होता है।
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे विटामिन ई के कैप्सूल का इस्तेमाल करने का तरीका और इससे होने वाले फायदों के बारे में। आइए इसके बारे में जानें।
किसी भी फेस मास्क को लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से धो लें। अब किसी कटोरी में विटामिन ई कैप्सूल को काटकर निकाल लें।
इसमें चार से पांच बूंद नारियल तेल डालकर मिक्स करें। आप नारियल तेल की जगह रोज वाटर, एलोवेरा जेल या बादाम के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
अब इस विटामिन फेस मास्क को किसी कॉटन बॉल की मदद से पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
हल्के हाथों से पांच से दस मिनट तक चेहरे की चारों तरफ मालिश करें और फिर इसे सूखने के लिए कुछ देर छोड़ दें।
फेस मास्क के सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें और फिर नर्म मुलायम टॉवेल से इसे थपथपा कर सुखाएं।
इसके बाद कोई भी माइल्ड क्रीम लगाकर मॉइश्चराइज करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com