स्टीव स्मिथ ने एशेज टेस्ट सीरीज में बनाया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड


By Farhan Khan02, Jul 2023 04:44 PMjagran.com

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एशेज टेस्ट सीरीज 2023 में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

1000 चौके

इस सीरीज के दूसरे मैच में लॉर्ड्स में स्टीव स्मिथ ने 1000 चौके लगाने का रिकॉर्ड बनाया। पहली पारी में स्मिथ ने 15 चौके लगाए थे।

पांचवें बल्लेबाज

वहीं, दूसरी पारी में 5 चौके लगाए। इन 20 चौकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट में स्टीव स्मिथ 1000 चौके लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।

पहली और दूसरी पारी

स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में 110 रन की पारी खेली थी। वहीं, दूसरी पारी में 34 रन बनाकर आउट हो गए।

रिकी पोंटिंग

स्टीव स्मिथ ने अपने 99वें टेस्ट मैच में यह कारनामा अंजाम दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है।

स्टीव वॉ

पोंटिंग ने 168 मैचों में कुल 1509 चौके मारे। वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्टीव वॉ का नाम आता है, जिन्होंने 168 मैचों में कुल 1175 चौके जड़े।

एलन बॉर्डर

तीसरे नंबर पर एलन बॉर्डर आते हैं, जिन्होंने 156 मैचों में कुल 1161 चौके अपने नाम किए।

मैथ्यू हेडेन

चौथे नंबर पर मैथ्यू हेडेन का नाम आता है, जिन्होंने 103 टेस्ट मैच में 1049 चौके मारे। वहीं स्टीव स्मिथ पांचवें नंबर पर है।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

ये टीम 48 साल में पहली बार वर्ल्ड कप में नहीं आएगी नजर