NMACC के जरिए पूरा हुआ नीता अंबानी का बचपन का सपना


By Akanksha Jain05, Apr 2023 02:43 PMjagran.com

अंबानी परिवार

अंबानी परिवार को आज हर कोई जानता है। अंबानी परिवार आज के समय में भारत के सबसे बड़े कारोबारी परिवारों में से एक है।

नीता अंबानी

एशिया का सबसे रईस मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने सालों बाद अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को हकीकत बना लिया है।

NMACC इवेंट

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का 31 मार्च को बेहद शानदार उद्घाटन हुआ। यह देश का पहला ऐसा सेंटर है जहां देश के कई कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। 

सितारों की महफिल

एनएमएसीसी में सितारों की महफिल देखने को मिली, बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के कई सितारे यहां पहुंचे। 

बचपन का सपना

एनएमएसीसी के पीछे की कहानी की बात की जाए तो ये नीता अंबानी का सपना है, जो उन्होंने 6 साल की उम्र में देखा था। 

ड्रीम प्रोजेक्ट

नीता अंबानी ने एनएमएसीसी को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया। उन्होंने कहा कि, कला उनके लिए साधना और एक तपस्या की तरह है। 

भरतनाट्यम डांसर

उन्होंने बताया कि, जब मैं 6 साल की थी तब मैंने भरतनाट्यम सीखना शुरू किया था। आज मैं जहां भी हूं उसमें इसका अहम रोल है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

साइड किरदार निभाकर भी फेमस हैं अनुपमा की ये एक्ट्रेसेस