अंबानी परिवार को आज हर कोई जानता है। अंबानी परिवार आज के समय में भारत के सबसे बड़े कारोबारी परिवारों में से एक है।
एशिया का सबसे रईस मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने सालों बाद अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को हकीकत बना लिया है।
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का 31 मार्च को बेहद शानदार उद्घाटन हुआ। यह देश का पहला ऐसा सेंटर है जहां देश के कई कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
एनएमएसीसी में सितारों की महफिल देखने को मिली, बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के कई सितारे यहां पहुंचे।
एनएमएसीसी के पीछे की कहानी की बात की जाए तो ये नीता अंबानी का सपना है, जो उन्होंने 6 साल की उम्र में देखा था।
नीता अंबानी ने एनएमएसीसी को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया। उन्होंने कहा कि, कला उनके लिए साधना और एक तपस्या की तरह है।
उन्होंने बताया कि, जब मैं 6 साल की थी तब मैंने भरतनाट्यम सीखना शुरू किया था। आज मैं जहां भी हूं उसमें इसका अहम रोल है।