काशी हिन्दू विश्व विद्यालय का 106 साल पुराना इतिहास


By Abhishek Pandey03, Oct 2022 04:42 PMjagran.com

106 साल पुराना इतिहास

काशी हिन्दू विश्व विद्यालय यानी बीएचयू की स्थापना 106 साल पहले हुई थी।

बीएचयू की नींव

4 फरवरी 1916 को महामना मदन मोहन मालवीय ने बसंत पंचमी के दिन बीएचयू की नींव रखी थी।

योगदान

काशी हिन्दू विश्व विद्यालय की स्थापना के लिए एक भिखारी ने अपने एक दिन की पूरी कमाई दी थी।

1 करोड़ की धनराशि

कथित तौर पर बीएचयू परिसर को स्थापित करने के लिए 1915 तक 1 करोड़ की धनराशि जुटाई जा चुकी थी।

काशी नरेश ने दी जमीन

मदन मोहन मालवीय एक दिन में पैदल चलकर जितनी जमीन को नाप सकते थे, विश्व विद्यालय की स्थापना के लिए काशी नरेश उतनी ही जमीन उन्हे देने वाले थे।

1350 एकड़ में कैम्पस

वर्तमान में बीएचयू 1350 एकड़ में बसा हुआ है, जिसमें 6 संस्थान और 140 से अधिक विभाग हैं।

भगवान शिव का मन्दिर

बीएचयू कैम्पस के मध्य में भगवान शिव का विशाल मन्दिर स्थापित है।

Science के हिसाब से सोने का क्या है सही तरीका?