इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रिकेट करियर को अलविदा किया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही एशेज सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने संन्यास लिया।
ब्रॉड के नाम क्रिकेट करियर में कई शानदार रिकॉर्ड हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 वें, तेज गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं।
टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम कुल 604 विकेट हैं। उनके खाते में अंतिम विकेट जॉनी बेयरेस्टो का आया।
अपने अंतिम मैच में ब्रॉड ने एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया जिसकी बराबरी की जा सकती है लेकिन तोड़ना असंभव है।
दरअसल ब्रॉड जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो अंतिम गेंद पर छक्का मारा और वहीं जब गेंदबाजी के लिए आए तो आखिरी गेंद पर विकेट चटकाया।
ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं। वहीं इस अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी की जा सकती है लेकिन तोड़ा नहीं जा सकता।
टेस्ट करियर में उन्होंने कुल 167 मैच खेले और 604 विकेट हासिल किए।
वह दूसरे ऐसे प्लेयर हैं जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट और 3,000 से ज्यादा रन हैं।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com