स्लिम लुक के लिए आप डार्क वॉश जीन्स का चुनाव करें, जो बहुत ही क्विक फॉर्मूला है स्लिम नजर आने का। फेडेड और रिप्ड जींस भी पहनना अवॉयड करें।
हाई राइज़ जींस आपको लंबा (टॉल) दिखाने में हेल्प करते हैं। हाई राइज़ जींस से लव हैंडल्स आसानी से कवर हो जाता है तो सिर्फ जींस ही नहीं अगर आप ट्राउजर पहन रही हैं, तो वो भी हाई वेस्ट ही चुनें।
अगर आप ड्रेस या ट्राउजर कैरी कर रही हैं, तो उसके साथ बेल्ट पहनें। इससे स्टाइलिश लुक के साथ बॉडी का शेप भी परफेक्ट नजर आएगा।
प्वाइंटेड शूज में भी हाइट थोड़ी लंबी नजर आती है और जब आप इसे कलर्ड पैंट या ड्रेस के साथ टीमअप करती हैं, तो इसमें लुक और भी टॉल नजर आता है।
प्रिंटेड कपड़े नो डाउट आपके लुक और मूड को इन्हैंस करने का काम करते हैं लेकिन अगर आपको स्लिम एंड टॉल लुक चाहिए, तो हमेशा सॉलिड कलर वाले आउटफिट्स को अपनी वॉर्डरोब में जगह दें।
कॉलर, राउंड और क्रूनेक वाले टॉप की जगह वी नेक टॉप चुनें। जो हैवी बॉडी के हिसाब से एकदम बेस्ट च्वॉइस है।