पनडुब्बी INS अरिहंत से बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण


By Abhishek Pandey15, Oct 2022 06:43 PMjagran.com

सफल परीक्षण

भारतीय पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत ने बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण कर अपनी जवाबी क्षमता का बेजोड़ नमूना पेश किया।

रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

रक्षा मंत्रालय ने बंगाल की खाड़ी में बैलिस्टिक मिसाइल के सफल टेस्ट की औपचारिक घोषणा की है।

तकनीकी मानक पूरे किए

हथियार प्रणाली ने सभी ऑपरेशनल और तकनीकी मानकों को पूरा किया। हालांकि मंत्रालय ने सबमरीन से दागी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का खुलासा नहीं किया है।

2018 से ऑपरेशनल

भारत की यह पनडुब्बी 2018 से पूरी तरह ऑपरेशनल है।

दुश्मन का मुकाबला करने को तैयार

बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण से इस बात की तस्‍दीक होती है कि स्‍वदेशी आईएनएस अरिहंत श्रेणी की पनडुब्बियां हर तरह से दुश्‍मन का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।

बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियां

मौजूदा वक्‍त में भारत तीन स्‍वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियों का संचालन कर रहा है।

दुनिया का छठा

देश भारत बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस परमाणु शक्ति संपन्न पनडुब्बि‍यां रखने वाला दुनिया का छठा देश है।

जानिए हिजाब और बुर्के में क्या अंतर होता है?