भारतीय पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत ने बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण कर अपनी जवाबी क्षमता का बेजोड़ नमूना पेश किया।
रक्षा मंत्रालय ने बंगाल की खाड़ी में बैलिस्टिक मिसाइल के सफल टेस्ट की औपचारिक घोषणा की है।
हथियार प्रणाली ने सभी ऑपरेशनल और तकनीकी मानकों को पूरा किया। हालांकि मंत्रालय ने सबमरीन से दागी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का खुलासा नहीं किया है।
भारत की यह पनडुब्बी 2018 से पूरी तरह ऑपरेशनल है।
बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण से इस बात की तस्दीक होती है कि स्वदेशी आईएनएस अरिहंत श्रेणी की पनडुब्बियां हर तरह से दुश्मन का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।
मौजूदा वक्त में भारत तीन स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियों का संचालन कर रहा है।
देश भारत बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस परमाणु शक्ति संपन्न पनडुब्बियां रखने वाला दुनिया का छठा देश है।