कमर दर्द को न करे नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक...


By Mahak Singh23, Nov 2022 01:15 PMjagran.com

कमर दर्द

आजकल की खराब जीवनशैली कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन रही है, जिनमें से एक है कमर दर्द।

पेनकिलर

ज्यादातर लोग इसे सामान्य दर्द समझ कर अनदेखा कर देते हैं तो कुछ इससे छुटकारा पाने के लिए पेनकिलर आदि का सेवन कर लेते हैं जो कि सही नहीं है।

कमर दर्द के कारण

आइए जानते हैं कमर दर्द किन कारणों से हो सकता है।

स्पाइनल अर्थराइटिस

अगर आपको कमर दर्द की शिकायत है तो स्पाइनल अर्थराइटिस होने की संभावना बढ़ जाती है, ऐसे में इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें।

साइटिका

साइटिका शरीर में मौजूद सबसे बड़ी नस हैयह कमर के निचले हिस्से से लेकर एड़ी तक होती है, इसमें कोई दिक्कत आने पर कमर दर्द होता है।

स्लिप डिस्क

स्लिप डिस्क भी कमर दर्द का कारण बनती है, डिस्क रीढ़ की हड्डी में पैड होते हैं जो इसे झटके या दबाव से बचाते हैं, डिस्क के दो भाग होते हैं, एक जेल जैसा इंटरनल पार्ट और दूसरी कड़ी बाहरी रिंग।

खुद को मानते हैं जीनियस तो ढूंढे तस्वीर में छिपी बिल्ली