गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में खुद को ठंडा रखना बेहद जरूरी होता है।
तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी हमारे शरीर पर भारी पड़ सकती है, जिससे डिहाइड्रेशन, थकान और हीट स्ट्रोक हो सकता है।
आज हम आपको उन ड्रिंक्स के बारे में बताएंगे, जो आपको गर्मी के दिनों में ठंडा और तरोताजा रखेंगे।
यह गर्मियों के लिए एक पारंपरिक ड्रिंक है, जो शरीर को ठंडा रखता है। इसमें कैल्शियम, पोटेशियम और विटामिन बी12 जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।
आम पन्ना गर्मियों में अच्छा ड्रिंक माना जाता है जो कच्चे आम से बनाया जाता है। इसमें विटामिन सी पाया जाता है, जो शरीर के तापमान को कंट्रोल रखता है।
तरबूज पानी की मात्रा से भरपूर और एंटीऑक्सीडेंट से भी भरा हुआ है, जो गर्मी में राहत प्रदान करता है।
नारियल पानी पोटेशियम से भरपूर और एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा सोर्स है, जो शरीर का तापमान बनाए रखता है।
नींबू पानी एक ऐसा समर ड्रिंक है, जो सेवन से तुरंत गर्मी दूर होती है। यह विटामिन सी से भरपूर होता है, जो आपको हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है।
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए देखते रहे jagran.com