टेस्ट क्रिकेट की चारों पारियों में लगाया दोहरा शतक, दुनिया का इकलौता बल्लेबाज


By Abhishek Pandey06, Feb 2023 03:55 PMjagran.com

सुनील गावस्कर

भारत के महान बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर के नाम पर कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। जिन्हें तोड़ पाना काफी मुश्किल है।

रिकॉर्ड

सुनील गावस्कर टेस्ट में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं, साथ ही डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है।

4 दोहरे शतक

गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में सिर्फ 4 दोहरे शतक लगाए थे, लेकिन ये सभी शतक उन्होंने टेस्ट की अलग-अलग पारियों में लगाए थे।

पहला शतक

उन्होंने अपना पहला दोहरा शतक (220 रन) अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में ही 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में मैच की तीसरी पारी में बनाया था।

दूसरा शतक

इसके बाद इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज ने 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही मुंबई में मैच की पहली पारी में 205 रन बनाए।

तीसरा शतक

इसके एक साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में मैच की चौथी पारी में 221 रन की मैराथन पारी खेली थी।

चौथा शतक

गावस्कर ने अपना आखिरी दोहरा शतक (नाबाद 236) 1985 में चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच की दूसरी पारी में बनाया था।

इस भारतीय गेंदबाज ने विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान से छीन ली थी जीत