Same Sex Marriage: सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी मान्यता, जानें क्या रहा जजों का मत


By Amrendra Kumar Yadav17, Oct 2023 01:46 PMjagran.com

Same Sex Marriage

बीते कुछ महीनों में सेम सेक्स मैरिज काफी चर्चा में रहा है। इसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही थी, जिसमें कोर्ट का फैसला आ गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी मान्यता

इस विषय पर देश की शीर्ष कोर्ट ने सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने से इनकार किया है। इस मामले की सुनवाई 5 जजों की बेंच कर रही थी।

सीजेआई ने क्या कहा?

इस मामले में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड ने कहा कि संसद को इस विषय पर अपना मत व्यक्त करना चाहिए और फैसला करना चाहिए।

11 मई को हुई थी आखिरी सुनवाई

इस मामले की आखिरी सुनवाई 11 मई को की गई थी और तब इसका निर्णय सुरक्षित रख लिया गया था। 5 जजों की इस बेंच की अध्यक्षता मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ कर रहे थे।

कोर्ट का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकारों को इस बात का निर्देश दिया है कि समलैंगिक लोगों के यौन रुझान के प्रति किसी भी तरह का भेदभाव न किया जाए।

कानून बनाने का अधिकार नहीं

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि कोर्ट को कानून बनाने का अधिकार नहीं है, कोर्ट कानूनों की व्याख्या करता है।

साथी चुनने का अधिकार

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि साथी चुनना सभी के जीवन का महत्वपूर्ण फैसला है, एलजीबीटीक्यू समेत सभी समुदायों के लोगों को जीवन साथी चुनने का अधिकार है।

समलैंगिकता बीमारी नहीं

कोर्ट ने कहा कि समलैंगिकता कोई मानसिक बीमारी नहीं है और ऐसा भी नहीं है कि यह केवल अर्बन एलीट तक ही सीमित है।

पढ़ते रहें

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Rajasthan Assembly Election: चुनाव की तारीख में हुआ बदलाव, इस दिन पड़ेंगे वोट