सुरेश रैना ने क्रिकेट जगत से भले ही संन्यास ले लिया हो लेकिन फैंस आज भी उन्हें खिलाड़ी को मैदान में देखने के लिए उत्सुक रहते है।
टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने अब एक नई पारी का आगाज किया है।
सुरेश रैना ने यूरोप के एम्सटर्डम में अपना एक शानदार रेस्टोरेंट खोला है। इस भारतीय रेस्टोरेंट का नाम उन्होंने रैना रखा है।
सुरेश रैना ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी। जहां उन्होंने रेस्टोरेंट के कुछ फोटो शेयर किए।
इस खुशी के मौके पर सुरेश रैना खाना पकाते हुए भी नजर आ रहे हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर खाना पकाने के वीडियो शेयर करते रहते हैं।
रैना के क्रिकेट करियर की बात करें तो वे आईपीएल में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 205 मुकाबलों में 5,528 रन बनाए।
रैना ने अपने करियर में 18 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान 31 पारियों में उन्होंने 26.48 की औसत और 53.14 की स्ट्राइक रेट से 768 रन बनाए।
226 वनडे की 194 पारियों में रैना ने 35.31 की औसत और 93.50 की स्ट्राइक रेट से 5,615 रन बनाए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 1,605 रन बनाए हैं।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com