शुक्रवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा।
भारत की हार के बावजूद सूर्यकुमार यादव ने दो दिग्गज बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
रांची में खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंदों में 47 रन बनाए।
यह पारी पूरी करते ही सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है।
सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।
सूर्या ने अब तक 46 टी20 इंटरनेशनल मैचों में तीन शतक और 13 अर्धशतकों की मदद से 1625 रन बनाए हैं।
एमएस धोनी के 98 टी20 इंटरनेशनल मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 1617 रन हैं।