आईपीएल में एबी डिविलियर्स और सूर्यकुमार में किसके अधिक रन?


By Farhan Khan25, Mar 2023 12:44 PMjagran.com

सूर्यकुमार यादव

360 डिग्री बल्लेबाज के नाम से मशहूर और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हाल में टी20 इंटरनेशनल में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।

प्रदर्शन

आज हम आपको सूर्यकुमार द्वारा खेले गए आईपीएल मैच और उनके कुल रनों के बारे में बात करेंगे।

मैच

सूर्या ने टेस्ट में 1, वनडे में 23, टी20 इंटरनेशनल में 48 और आईपीएल में कुल 123 मैच खेले हैं।

रन

इस दौरान सूर्या ने टेस्ट में 8, वनडे में 433, टी20 इंटरनेशनल में 1675 और आईपीएल में कुल 2644 रन बनाए।

चौके और छक्के

सूर्यकुमार ने टेस्ट में 1 चौका, वनडे में 45 चौके और 8 छक्के, टी20 इंटरनेशनल में 150 चौके और 96, आईपीएल में कुल 284 चौके और 84 छक्के जड़े।

एबी डीविलियर्स

दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज और 360 बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने कई ऐसे रिकॉर्ड कायम है, जिनका टूटना आज भी बाकी है।

मैच

एबी डीविलियर्स ने टेस्ट में 114, वनडे में 228, टी20 इंटरनेशनल में 78 और आईपीएल में कुल 184 मैच खेले हैं।

रन

इस दौरान डीविलियर्स ने टेस्ट में 8765, वनडे में 9577, टी20 इंटरनेशनल में 1672 और आईपीएल में कुल 5162 रन बनाए।

शतक और अर्धशतक

डीविलियर्स ने टेस्ट में 22 शतक और 46 अर्धशतक, वनडे में 25 शतक और 53 अर्धशतक, टी20 इंटरनेशनल में 10 अर्धशतक और आईपीएल में 3 शतक और 40 अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड कायम किया।

T-20 World Cup में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ी