आईपीएल 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और रविवार को आईपीएल के 16वें सीजन का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा।
शुक्रवार को मुंबई और गुजरात के बीच क्वालीफायर 2 मैच खेला गया। मैच में गुजरात ने मुंबई को 62 रन से हराते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। ऐसे में गुजरात और चेन्नई के बीच रविवार, 28 मई को आईपीएल का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा।
जो टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी। उसी टीम के सिर पर जीत का सहरा सज जाएगा।
क्वालीफायर मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में कुल 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए।
जवाब में मुंबई इंडियंस केवल 171 रन ही बना सकी। वहीं टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली।
अर्धशतकीय पारी खेलते हुए सूर्या ने इसी बीच एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।
सूर्या आईपीएल के किसी एक सीजन में मुंबई की तरह से 600 प्लस रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।
हालांकि सूर्या से पहले साल 2010 में सचिन तेंदुलकर ने एक सीजन में 618 रन बनाए थे।