एक वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट पहले नंबर पर तो सूर्यकुमार..


By Abhishek Pandey23, Nov 2022 02:57 PMjagran.com

सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस वर्ष विस्फोटक अंदाज में नजर आ रहे हैं।

दमदार प्रदर्शन

सूर्यकुमार ने पहले टी-20 वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया की धरती पर और अब न्यूजीलैंड की धरती पर दमदार प्रदर्शन किया।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

प्लेयर आफ द सीरीज का खिताब

भारत के इस सीरीज जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव को प्लेयर आफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।

एक कैलेंडर वर्ष का रिकार्ड

अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर वर्ष में टी-20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

विराट कोहली

इस लिस्ट में अभी भी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पहले नंबर पर बरकरार हैं।

21 पारियों में 1503 रन

सूर्यकुमार यादव उनके इस रिकार्ड के काफी करीब हैं। वह साल 2022 में अब तक 21 पारियों में 1503 रन बना चुके हैं।

1614 रन

वहीं टी-20 इंटरनेशनल में विराट कोहली पहले स्थान पर हैं, विराट ने साल 2016 में 1614 रन बनाए थे।

World Cup 2023:इन स्टेडियम को मिली हरी झंडी