आईसीसी ने हाल ही में टी20 रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट को जमकर फायदा हुआ है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में फिल साल्ट ने बैक-टू-बैक दो शतक जमाए थे, जिसके बाद वह अब टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
फिल साल्ट ने इस सीरीज में पांच मैचों में 185 के स्ट्राइक रेट से 331 रन बनाए। टी20 रैंकिंग में वह दूसरे स्थान पर पहुंचे।
इसी रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को नुकसान हुआ। रिजवान दूसरी से तीसरी स्थान पर पहुंच गए हैं।
आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टी20 रैंकिंग में अभी भी भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव नंबर एक पर बने हुए है।
सूर्या की रेटिंग 887 है। वहीं, दूसरे नंबर पर अब इंग्लैंड के स्टार ओपनर फिल साल्ट पहुंच गए है, जिनकी रेटिंग 802 हो गई है।
फिल साल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्ले से धमाकेदार पारी खेली थी और टी20 मैच में दो लगातार शतक लगाए थे, जिसका फायदा उन्हें अब मिल गया है।
फिल साल्ट के दूसरे स्थान पर पहुंचने से पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को घाटा हुआ। रिजवान दूसरे से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 787 की है।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com