सूर्यकुमार ने एक बार फिर रचा इतिहास, तोड़ा कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड


By Farhan Khan15, Dec 2023 04:02 PMjagran.com

सूर्यकुमार यादव

जोहान्सबर्ग के मैदान पर सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। तीसरे टी-20 मुकाबले में सूर्या ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का चौथा शतक जमाया।

100 रन की यादगार पारी

भारतीय कप्तान ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए महज 56 गेंदों पर 100 रन की यादगार पारी खेली।

रोहित शर्मा की बराबरी

सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 में शतक जमाने के साथ ही रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है।

नंबर वन बल्लेबाज

टी-20 क्रिकेट में सूर्या अब सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर वन बन गए हैं।

ग्लेन मैक्सवेल

सूर्यकुमार, रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल ने फटाफट क्रिकेट में चार-चार शतक जमाए हैं।

नंबर 4 की पोजिशन

सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट में नंबर चार या उससे नीचे की पोजिशन पर खेलते हुए सबसे ज्यादा बार पचास या उससे ज्यादा रन का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

इयोन मोर्गन

सूर्या ने इस मामले में इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ दिया है। सूर्या 15 दफा टी-20 क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेल चुके हैं, जबकि मोर्गन ने यह काम 14 बार किया था।

विराट कोहली

भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में सूर्यकुमार यादव विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। कोहली के नाम इस फॉर्मेट में 117 छक्के दर्ज हैं, जबकि सूर्या अब 123 सिक्स जमा चुके हैं।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

इन खिलाड़ियों ने टी20 में लगाए हैं सर्वाधिक शतक, टॉप पर हैं भारतीय