किडनी डैमेज होने पर दिखते हैं ये लक्षण, न करें इग्नोर


By Ashish Mishra31, Jul 2023 01:22 PMjagran.com

किडनी

किडनी शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा है। अगर यह काम करना बंद कर दे तो शरीर की क्रियाशीलता पर प्रभाव पड़ने लगता है। आइए जानते हैं कि इसके डैमेज होने पर शरीर में क्या-क्या लक्षण दिखाई देते हैं?

लक्षण दिखना

शरीर में किडनी के डैमेज होने पर कई तरह के लक्षण देने लगते हैं। इन लक्षणों को इग्नोर करना शरीर के लिए घातक हो सकता है।

ड्राई स्किन

किडनी रेड ब्लड सेल्स को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जब यह ऐसा करने में असमर्थ हो जाती है तो स्किन ड्राई और खुरदुरी होने लगती है।

आंखों के पास

सूजन यूरीनर में अधिक मात्रा में प्रोटीन हो जाता है, जो किडनी में न जमा होकर मूत्र के द्वारा बाहर निकल जाता है। जिससे आंख के आसपास सूजन की समस्या हो सकती है।

पैरों में सूजन

जब किडनी के कार्य करने की क्षमता कम हो जाती है, तब सोडियम रेसिस्टेंस की वजह से पैरों में सूजन की समस्या होने लगती है।

पेशाब करने की इच्छा

अगर आपको बार-बार पेशाब करने की इच्छा हो रही है तो यह किडनी के डैमेज होने का संकेत हो सकता है।

भूख न लगना

अगर लंबे समय तक भूख न लगे तो इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए। इसके अलावा कम भूख लगना किडनी के खराब होने का संकेत हो सकता है।

डॅाक्टर की सलाह

शरीर में इन लक्षणों के दिखने पर इग्नोर न करें। शरीर में ऐसे लक्षण दिखते ही डॅाक्टर की सलाह लें।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

ये छोटी-छोटी आदतें बदल सकती हैं आपकी लाइफ