किडनी स्टोन यानी पथरी की समस्या लोगों को ज्यादा परेशान नहीं करती है, लेकिन फिर भी इस गंभीर मामले में असहनीय दर्द हो सकता है।
किडनी शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, इसका काम खून को साफ करना और यूरिन बनाना है। इसके अलावा यह विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालता है।
किडनी की समस्या से व्यक्ति को असहनीय दर्द हो सकता है, खासतौर पर पीठ और पेट के आसपास ज्यादा दर्द महसूस हो सकता है।
जब पथरी यूरेटर और यूरिनरी ब्लैडर के बीच पहुंच जाती है तो व्यक्ति को असहनीय दर्द होने लगता है, इस स्थिति को डायसुरिया कहते हैं।
किडनी स्टोन होने पर पेशाब के साथ खून आना सबसे सामान्य लक्षण है, इस समस्या में खून का रंग लाल, गुलाबी और भूरा हो सकता है।
व्यक्ति को किडनी स्टोन की समस्या होने पर उसकी यूरिन से तेज गंध या बदबू आ सकती है।
कुछ लोगों को किडनी स्टोन होने पर तेज बुखार आता है जिससे शरीर में कंपन और उल्टी की समस्या हो सकती है।
मांस का अधिक सेवन करने से भी किडनी स्टोन की समस्या हो सकती है। ज्यादा मात्रा में पशु प्रोटीन यूरिक एसिड के लिए खतरनाक हो सकता है।
स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ