शरीर में ये बदलाव हो सकते हैं किडनी स्टोन का संकेत


By Ashish Mishra27, Jun 2023 03:40 PMjagran.com

किडनी स्टोन

किडनी स्टोन यानी पथरी की समस्या लोगों को ज्यादा परेशान नहीं करती है, लेकिन फिर भी इस गंभीर मामले में असहनीय दर्द हो सकता है।

किडनी का काम

किडनी शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, इसका काम खून को साफ करना और यूरिन बनाना है। इसके अलावा यह विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालता है।

पीठ और पेट में दर्द

किडनी की समस्या से व्यक्ति को असहनीय दर्द हो सकता है, खासतौर पर पीठ और पेट के आसपास ज्यादा दर्द महसूस हो सकता है।

दर्द का कारण

जब पथरी यूरेटर और यूरिनरी ब्लैडर के बीच पहुंच जाती है तो व्यक्ति को असहनीय दर्द होने लगता है, इस स्थिति को डायसुरिया कहते हैं।

पेशाब के साथ खून आना

किडनी स्टोन होने पर पेशाब के साथ खून आना सबसे सामान्य लक्षण है, इस समस्या में खून का रंग लाल, गुलाबी और भूरा हो सकता है।

यूरिन से बदबू आना

व्यक्ति को किडनी स्टोन की समस्या होने पर उसकी यूरिन से तेज गंध या बदबू आ सकती है।

तेज बुखार आना

कुछ लोगों को किडनी स्टोन होने पर तेज बुखार आता है जिससे शरीर में कंपन और उल्टी की समस्या हो सकती है।

मांस का सेवन

मांस का अधिक सेवन करने से भी किडनी स्टोन की समस्या हो सकती है। ज्यादा मात्रा में पशु प्रोटीन यूरिक एसिड के लिए खतरनाक हो सकता है।

पढ़ते रहें

स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

बोटी से शामी कबाब तक बकरीद पर बनाएं ये 7 चटकारेदार डिशेज