शरीर में विटामिन-डी हो रहा है कम, इन संकेतों से जानें


By Farhan Khan16, Feb 2023 06:46 PMjagran.com

विटाामिन डी

बदलते लाइफस्टाइल और खान-पान में बदलाव की वजह से हम विटाामिन डी का सेवन कम कर रहे हैं।

90 फीसदी

विटामिन डी हमारे शरीर के लिए जरूरी विटामिन है, जिसकी 90 फीसदी प्राप्ति हम धूप से करते हैं।

खाद्य पदार्थ

इसके अलावा कई खाद्य पदार्थों जैसे दूध, मशरूम, पनीर और मछली में भरपूर विटामिन डी पाया जाता है।

हड्डियां और मांसपेशियां

विटामिन डी हड्डियों, मांसपेशियों और दांतों के लिए बेहद जरूरी माना जाता है।

70 से 90 फीसदी लोग

भारत के 70 से 90 फीसदी लोग विटमिन डी की कमी से जूझ रहे हैं।

कुछ ऐसे लक्षण

आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षण बता रहे हैं जिनसे पता चलता है कि आपकी बॉडी में विटामिन डी की कमी है।

थकान रहना

विटामिन डी की कमी का सबसे बड़ा लक्षण माना जाता है कि हेल्दी डाइट और भरपूर नींद के बावजूद बॉडी थकान से भरी रहना।

हड्डियों में दर्द

अगर आपको अक्सर पीठ में दर्द रहता है या फिर हड्डियों में दर्द रहता है तो समझ जाइए बॉडी में विटमिन डी की कमी हो रही है।

तनाव और एंग्जाइटी

हर वक्त तनाव और एंग्जाइटी महसूस करते हैं, बात-बात पर गुस्सा आता है तो हो सकता है कि आपकी बॉडी में विटामिन डी की कमी हो सकती है।

हरी चटनी: कॉलेस्ट्रॉल लेवल कम करने में है मददगार