सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत हासिल की।
पाकिस्तान ने 13 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई।
पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य था जो उसने 4 विकेट खोकर 5 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
पाकिस्तान की इस जीत में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की 105 रनों की साझेदारी का अहम किरदार रहा।
इस मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा था कि 1992 की जीत को पाकिस्तान टीम दोहरा सकती है और ऐसा ही हुआ।
न्यूजीलैंड की टीम लगातार चौथी बार पाकिस्तान के सामने सेमीफाइनल मैच में हारी है। पाकिस्तान ने 1992, 1999 और 2007 में न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में मात दी थी।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। जहां पाकिस्तान का सामना दूसरे सेमीफाइनल के विजेता टीम से होगा।