पाकिस्तान ने1992 की जीत को किया रिपीट


By Abhishek Pandey09, Nov 2022 06:27 PMjagran.com

6 विकेट से जीता मुकाबला

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत हासिल की।

पाकिस्तान फाइनल में

पाकिस्तान ने 13 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई।

153 रन का लक्ष्य

पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य था जो उसने 4 विकेट खोकर 5 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

105 रनों की अहम साझेदारी

पाकिस्तान की इस जीत में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की 105 रनों की साझेदारी का अहम किरदार रहा।

1992 का संयोग

इस मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा था कि 1992 की जीत को पाकिस्तान टीम दोहरा सकती है और ऐसा ही हुआ।

चौथी बार हारी न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की टीम लगातार चौथी बार पाकिस्तान के सामने सेमीफाइनल मैच में हारी है। पाकिस्तान ने 1992, 1999 और 2007 में न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में मात दी थी।

फाइनल मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। जहां पाकिस्तान का सामना दूसरे सेमीफाइनल के विजेता टीम से होगा।

रोहित शर्मा मना रहे अपना 36वां बर्थडे, जानिए कितनी है कमाई?