भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिफाफ बेहद ही रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की।
इस मुकाबले में भारत की ओर से विराट कोहली ने 64 रनों की नाबाद पारी खेली।
इसके अतिरिक्त केएल राहुल ने 50 रन बनाएं, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों में 30 रन की शानदार पारी खेली।
बांग्लादेश के खिलाफ 30 रन की पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में भारत के लिए नंबर चार या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन में पिछले चार मैचों में 164 रन बनाए हैं और उन्होंने धौनी को पीछे छोड़ दिया।
अभी तक यह रिकॉर्ड धौनी के नाम पर दर्ज था, धौनी ने ये रिकार्ड साल 2007 में बनाया था और उस सीजन में उन्होंने 154 रन बनाए थे।
महेंद्र सिंह धौनी अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं जबकि सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर पहुंच गए।