ICC T20 World Cup 2022 में कुछ खिलाड़ियों ने न सिर्फ बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं। बल्कि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम भी दर्ज करवाया है।
टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में अब तक श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने 13 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले खिलाड़ी रहे हैं।
दूसरे नबंर पर नीदरलैंड आलराउंडर डी लीडे हैं। लीडे ने बल्ले और गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लीडे ने टूर्नामेंट में 11 विकेट लिए हैं।
तीसरे नंबर पर जिम्बाब्वे के गेंदबाज मुजरबानी हैं। मुजरबानी ने 13.54 की औसत से 11 विकेट लिए हैं।
चौथे नंबर पर एनरिक नॉर्खिया हैं। सुपर-12 में अब तक नॉर्खिया ने 10 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ नॉर्खिया ने 4 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।
पांचवे नंबर पर नीदरलैंड के पॉल वैन मीकेरेन ने 10 विकेट लेकर अपना नाम दर्ज कराया है।
बता दें भारत से सिर्फ अर्शदीप सिंह ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जो कि टॉप-10 में शामिल होने में सफल हो पाए हैं।