टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का समापन इंग्लैंड के चैंपियन बनने के साथ ही हो गया है।
जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार चैंपियन बनी।
इंग्लैंड की इस जीत के साथ ही उसे और उपविजेता रही पाकिस्तान की टीम को बड़ी ईनाम राशि दी गई।
यही नहीं इस बार आइसीसी ने घोषणा की थी कि इस विश्व कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को ईनाम दिया जाएगा और ऐसा ही हुआ।
इंग्लैंड की टीम इस सीजन की चैंपियन रही और उसे कुल 13.84 करोड़ रुपये ईनाम के तौर पर मिले।
पाकिस्तान की टीम को 7.40 करोड़ रुपये ईनाम के तौर पर मिले और वो दूसरे नंबर (उप-विजेता) पर रही।
भारतीय टीम को ईनामी राशि के रूप में 4.50 करोड़ की रकम प्राप्त हुई और वो तीसरे नंबर पर रही जबकि 4.19 करोड़ की रकम के साथ न्यूजीलैंड की टीम चौथे स्थान पर पर रही।