खेल में बारिश नहीं बनेगी बाधा, जानें क्या है ICC का रिजर्व डे नियम


By Abhishek Pandey18, Oct 2022 12:57 PMjagran.com

विश्व कप की शुरुआत

16 अक्टूबर से टी-20 विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है, फिलहाल क्वालीफायर के मुकाबले खेले जा रहें हैं।

बारिश

मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित रहते हैं, लेकिन बारिश इसका मजा किरकिरा कर सकती है।

रिजर्व डे

इसके लिए ICC ने टी-20 विश्व कप में रिजर्व डे की व्यवस्था की है।

इन मैचों में होगा रिजर्व डे

हालांकि रिजर्व डे की व्यवस्था केवल नॉक-आउट मैच के लिए ही है। इसका मतलब है कि सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे होगा।

क्या है रिजर्व डे का नियम?

रिजर्व डे दो सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रखा गया है। पहला सेमीफाइनल 9 व दूसरा सेमीफाइल मुकाबला 10 नवंबर को जबकि फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा।

कब लागू होगा रिजर्व डे?

रिजर्व डे तब लागू होगा जब पहले से डिसाइडेड मैच के दिन दोनों टीमों के बीच कम से कम 5 ओवर का मैच भी नहीं खेला जा सकेगा।

रिजर्व डे के नियम

यदि शेड्यूल डे पर बारिश के कारण ओवर कम किए गए हो और फिर आगे मैच न हो पाए तो अगले दिन रिजर्व डे पर जो मैच शुरू होगा वह उसी ओवर या गेंद से शुरू होगा जब मुकाबला रोका गया था।

विश्व कप में भारत कब-कब खेलेगा अपने मुकाबले, देखें पूरी लिस्ट