63 रन की पारी खेल हार्दिक ने युवराज को पीछे छोड़ा, बनाया नया रिकार्ड


By Abhishek Pandey10, Nov 2022 05:16 PMjagran.com

बल्लेबाजी

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की।

टॉप आर्डर

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का टॉप आर्डर इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका।

विराट कोहली

विराट कोहली के अलावा किसी बल्लेबाज ने खास पारी नहीं खेली।

हार्दिक ने संभाली पारी

लेकिन पारी को ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने संभाला। हार्दिक ने 33 गेंदों में 63 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

हार्दिक का रिकॉर्ड

इस पारी के दम पर हार्दिक पांड्या ने युवराज सिंह का रिकार्ड तोड़ दिया और वो अब वर्ल्ड कप में नंबर 5 से नीचे के क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों में एक मैच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए

युवराज सिंह

इससे पहले ये रिकार्ड युवराज सिंह के नाम पर दर्ज था, युवराज ने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 58 रन की पारी खेली थी।

10 विकेट से हार

हालांकि हार्दिक की इस पारी के बावजूद भारत को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

गुजरात टाइटन्स के इन खिलाड़ियों की वाइफ लगती हैं बला की खूबसूरत