एडिलेड का मैदान टीम इंडिया के लिए काफी खास रहा है। टीम इंडिया जब-जब यहां खेलती है तो वह मुकाबला यादगार बन गया है।
खासकर टीम इंडिया ने जब भी बांग्लादेश के खिलाफ यहां पर खेला है, वह मुकाबला काफी रोमांचकारी रहा और भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की यह टी20 वर्ल्ड कप में लगातार 8वीं जीत है। जो कि भारत का किसी विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड है।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2007 में टीम का हिस्सा थे। टी20 वर्ल्ड कप में बतौर खिलाड़ी सर्वाधित जीत दर्ज करने के मामले में वह नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ 64 रन की पारी खेलने के बाद विराट ने महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब वह टी-20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़कर ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होने ऑस्ट्रेलिया 3,350 रन बनाए हैं।
सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ 30 रनों की पारी खेलकर नंबर 4 या उसके बाद खेलने वाले खिलाड़ी में धोनी का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।