मेंटल हेल्थ से जुड़े मुद्दों पर बनी हैं ये फिल्में


By Akanksha Jain23, Jul 2023 05:56 PMjagran.com

मानसिक रोग

लोगों को मानसिक रोग के प्रति जागरूक करने के लिए बॉलीवुड में कई फिल्में बनाई गई हैं। आज हम आपको उन्हीं फिल्मों के बारे में बताएंगे।

माई नेम इज खान

शाह रुख खान और काजोल की फिल्म माई नेम इज खान मेंटल हेल्थ पर बनी फिल्म है। फिल्म में शाह रुख ने शानदार रोल निभाया है।

बर्फी

रणबीर कपूर, इलियाना डिसूजा और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म बर्फी में भी मानसिक रोग के बारे में बताया गया है।

तेरे नाम

फिल्म तेरे नाम में बताया गया है कि किस तरह एक इंसान इन तकलीफों से गुजरता है। इस फिल्म में सलमान खान ने शानदार रोल निभाया है।

क्यू की

फिल्म क्यों की में भी सलमान खान ने मानसिक रोगी का रोल निभाया है। ये फिल्म बेहद शानदार है।

मैं ऐसा ही हूं

फिल्म मैं ऐसा ही हूं में अजय देवगन ने मानसिक रोगी की भूमिका निभाई है। एक्टर के इस रोल को लोगों ने बहुत पसंद किया।

तारे जमीन पर

फिल्म तारे जमीन पर तो आपने देखी ही होगी। ईशान नाम के लड़के की कहानी हर किसी को रुला देती है।

अतरंगी रे

फिल्म अतरंगी रे में सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार है। इस फिल्म में भी मानसिक बीमारी के बारे में बताया गया है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

Drishyam 2 एक्ट्रेस Ishita Dutta Sheth ने ग्रीन सूट में दिखाई सादगी