कार्तिक मास बहुत ही पवित्र महीना माना जाता है, इसमें पड़ने वाले सभी त्योहारों का विशेष महत्व होता है।
इन्हीं में से एक है देव दीपावली का त्योहार, जिसे काशी समेत पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है, इस वर्ष देव दीपावली आज यानि पर्व 7 नवंबर को मनाया जाएगा।
शास्त्रों के अनुसार इस दिन देवी-देवता गंगा में स्नान करने के लिए धरती पर आते हैं, इनके स्वागत के लिए वाराणसी सहित कई घाटों पर लाखों दीप जलाए जाते हैं।
इस दिन पूजा के दौरान कुछ खास नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी माना जाता है।
देव दीपावली पर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि घर में हर जगह साफ-सफाई हो, किसी कोने में मकड़ी का जाला भी न हो, अन्यथा मां लक्ष्मी नाराज होकर घर से लौट जाती हैं।
देव दीपावली के दिन धन संबंधी लेन-देन नहीं करना चाहिए।
देव दीपावली के दिन किसी से झगड़ा न करें, पूरे दिन मधुर व्यवहार रखें और जरूरतमंद लोगों को भोजन और धन दान में दें।