वर्तमान में पाकिस्तान के मोहम्मद इरफान इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सबसे लंबे खिलाड़ी हैं। इरफान की लम्बाई 7 फीट 1 इंच हैं।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की लंबाई 6 फीट और 8 इंच है। जैमीसन की गिनती बेहतरीन गेंदबाज में की जाती हैं।
वेस्टइंडीज के गेंदबाज जोएल गार्नर की लम्बाई 6 फीट 8 इंच थी। जोएल गार्नर को बिग बर्ड के नाम से भी जाना जाता था।
ऑस्ट्रेलिया के ब्रूस रीड की लंबाई 6 फीट 8 इंच की थी। ब्रूस अपने जमाने में बाउंसर गेंद डालने के लिए जाना जाता था।
पीटर जॉर्ज भी ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज थे, जिनकी लंबाई 6 फीट 8 इंच की है। साल 2010 में भारत के खिलाफ ही जॉर्ज ने डेब्यू किया था।
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोज का मुकाम काफी ऊंचा है। वेस्टइंडीज के कर्टली की लंबाई 6 फुट 7.9 इंच की है।
इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट की लंबाई 6 फीट 7 इंच है, अपने करियर में ट्रेमलेट ने 12 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 53 विकेट लेने में सफल रहे थे।
पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद मुदस्सर की लंबाई 7 फीट 4 इंच हैं। अभी तक मुदस्सर का सफर पीएसएल तक रहा है।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए विजिट करें jagran.com