वेस्टर्न के साथ ट्राई करें तमन्ना का ट्रेंडी ज्वैलरी कलेक्शन


By Shradha Upadhyay07, Jun 2023 12:27 PMjagran.com

तमन्ना भाटिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपने अपनी एक्टिंग के साथ लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

ट्रेंडी ज्वैलरी कलेक्शन

आज हम आपको तमन्ना का ट्रेंडी ज्वैलरी कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं।

कुंदन मल्टी लेयर नेकपीस

एक्ट्रेस का ये कुंदन मल्टी लेयर नेकपीस काफी प्रिटी लुक दे रहा है।

गोल्डन ज्वैलरी

एक्ट्रेस का ये डेनिम जींस और क्रॉप टॉप संग ये मल्टी लेयर चैन और गोल्डन ईयररिंग काफी क्लासी लुक दे रहा है।

डेंगल ईयर रिंग

इन दिनों डेंगल ईयररिंग का ट्रेंड में हैं। इसे आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों लुक के साथ कैरी कर सकती हैं।

चोकर नेकपीस

साड़ी के साथ इस तरह का चोकर नेकपीस काफी खूबसूरत लुक देता है।

बिग हूप्स

गाउन के साथ तमन्ना के ये बिग हूप्स काफी क्लासी लुक दे रहे हैं।

स्टड ईयररिंग

सूट या शार्ट ड्रेस के साथ इस तरह के स्टड ईयररिंग बेस्ट रहते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेज हैं 'मां की परछाई'