Tamannaah Bhatia ने अवार्ड फंक्शन में डीपनैक ड्रेस पहन बिखेरा जलवा


By Shradha Upadhyay16, Jan 2023 01:58 PMjagran.com

ग्लैमरस फोटोशूट

तमन्ना भाटिया ने ब्लू डीपनैक ड्रेस में अपना ये लेटेस्ट फोटोशूट कराया है।

लेटेस्ट फोटोज

अपने इस लेटेस्ट फोटोशूट की फोटोज डीवा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

बोल्ड लुक

अभिनेत्री इस ब्लू कलर की डीपनैक ड्रेस में बेहद बोल्ड दिख रही हैं।

मिनिमल मेकअप

इसके साथ डीवा ने मिनिमल मेकअप से अपना लुक कंप्लीट किया है।

एक्सेसरीज एंड हेयर स्टाइल

तमन्ना ने इस ब्यूटीफुल ड्रेस संग मैचिंग और कंट्रास्ट में गोल्डन और ब्लू ईयर रिंग और मेसी बन हेयर स्टाइल कैरी किया है।

फैंस फिदा

फैंस भी तमन्ना के इस लुक पर मरमिटे हैं, और जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं।

All Photo Credit : Instagram

Mamta Mohandas के ये साड़ी लुक्स हैं बेहद शानदार