16 kmpl की माइलेज और ADAS के साथ आ रही है टाटा की ये दमदार एसयूवी


By Amrendra Kumar Yadav15, Oct 2023 07:00 AMjagran.com

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स 17 अक्टूबर को दो शानदार कार लांच कर रही है। टाटा मोटर्स की कई शानदार कार इन दिनों बाजार में उपलब्ध हैं।

Tata Safari

हाल ही में कंपनी ने दो एसयूवी कार से पर्दा उठाया था। इन दोनों ही कारों के इंटीरियर और एक्सटीरियर में राफी बदलाव किए गए हैं।

नए फीचर्स व इंजन

इन दोनों ही एसयूवी में नए फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें ऐसे इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो बेहतर माइलेज प्रदान करते हैं।

हैंडफ्री पावर टेलगेट

इन एसयूवी कारों में हैंडफ्री पावर टेलगेट का इस्तेमाल किया गया है, जिससे पैर हिलाने पर पीछे का दरवाजा खुल जाता है।

एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS)

इन एसयूवी कारों में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम की सुविधा दी गई है, जो इसके फीचर्स को और दमदार बनाते हैं।

सनरूफ पर लाइटिंग

टाटा हैरियर कार में सनरूप पर लाइटिंग की सुविधा दी गई है, जिससे केबिन की खूबसूरती दिखती है।

बेहतरीन माइलेज

टाटा कंपनी ने ऐसा दावा किया है कि हैरियर का मैनुअस वेरिएंट 16.8 किमी प्रति लीटर और आटोमेटिक वेरिएंट 14.6 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

टाटा सफारी का मैनुअल वेरिएंट

वहीं टाटा सफारी का मैनुएल वेरिएंट 16.3 किमी प्रति लीटर और इसका आटोमेटिक वेरिएंट 14.50 लीटर का माइलेज देती हैं।

पढ़ते रहें

आटोमोबाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

बड़ी फ़ैमली के लिए बेस्ट हैं ये कारें