रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया।
मैच में टीम इंडिया कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। टीम 26 ओवर में महज 117 रन पर ही सिमट गई।
इसी के साथ भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।
मैच में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज अपना खाता खोलने में नाकाम रहे।
कप्तान रोहित शर्मा भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। विराट कोहली ने 31 रनों की पारी खेली।
रनों के मामले में घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत का तीसरा सबसे कम स्कोर रहा।
इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2000 सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 रन बनाए थे।
साल 1981 में भारतीय टीम का सबसे कम स्कोर 63 रहा।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम खबरों से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहे jagran.com