बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर सामने आई, स्लो-ओवर रेट के कारण भारतीय टीम पर जुर्माना लगाया गया है।
जुर्माने के तौर पर मैच फीस का 80 प्रतिशत खिलाड़ियों को जुर्माना चुकाना होगा।
आइसीसी मैच रेफरी रंजन मदुगले ने यह जुर्माना इसलिए लगाया है, क्योंकि टीम निर्धारित समय तक चार ओवर पीछे थी।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है और सजा के लिए हामी भी भर ली है।
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 186 रन ही बना पाई थी। जिसमें केएल राहुल ने सर्वाधिक 73 रन बनाए थे।
जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम ने रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से जीत हासिल कर ली थी।
सीरीज का अगला मुकाबला 7 दिसंबर को इसी मैदान में खेला जाएगा।