आज हम आपको टीम इंडिया के उन प्लेयर्स के बारे में बताएंगे, जो किसी न किसी कारण के चलते अनफिट की कैटेगरी में है।
लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है। रोहित अपने वजन के चलते अनफिट है।
दूसरा नाम टीम इंडिया के प्लेयर सौरभ तिवारी का आता है। सौरभ ने अब तक 3 वनडे और 93 आईपीएल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे में 49 रन और आईपीएल में 1494 रन बनाएं।
सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने फील्डिंग के दौरान अपनी कोहनी पर चोट लगवा बैठे। इस दौरान वह अनफिट करार दे दिए गए थे।
अश्विन के करियर की बात करें तो टेस्ट में अश्विन के नाम 474, वनडे में 151, टी20 इंटरनेशनल में 72 और आईपीएल में अब तक 171 विकेट चटकाए।
टीम इंडिया के स्पिनर पीयूष चावला आईपीएल 2023 के 49वें मैच में जो कि चेन्नई और मुंबई के बीच खेला गया था। उस दौरान वह घायल हो गए थे।
पीयूष के करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने टेस्ट में 7, वनडे में 32, टी20 इंटरनेशनल में 4 और आईपीएल में 179 विकेट लिए।
टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत साल 2022 में काफी खतरनाक एक्सिडेंट हुआ था। जिसमें उनके सिर, पीठ और पैरों में चोट आई है।
पंत के क्रिकेट सफर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में कुल 33 मैच खेलते हुए 2271 रन बनाए। इस दौरान रोहित ने 11 अर्धशतक भी जड़े।