एशिया कप 2023 का आयोजन 30 अगस्त से हो रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा। इसके अलावा एशिया कप 2023 में कपल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
ऐसे में आज हम आपको उन टीमों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सबसे ज्यादा वनडे एशिया कप अपने नाम किए।
एशिया कप के सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मामले में श्रीलंका पहले नंबर पर है। श्रीलंका ने कुल 50 मुकाबले खेलते हुए 34 में जीत अपने नाम दर्ज की है।
टीम इंडिया इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। जिसने कुल 49 मुकाबले वनडे एशिया कप में खेले हैं। इसमें से 31 में टीम इंडिया को जीत मिली है।
पाकिस्तान टीम भी इस लिस्ट में शुमार है। टीम ने वनडे एशिया कप टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले हैं जिसमें से 26 में उसे जीत मिली है।
बांग्लादेश ने 1986 से 2018 तक इस टूर्नामेंट के वनडे फॉर्मेट में हिस्सा लिया है। टीम ने कुल 43 मैच खेले जिसमें से 7 में उसे जीत मिली।
अफगानिस्तान ने सिर्फ दो बार ही साल 2014 और साल 2018 के वनडे एशिया कप में हिस्सा लिया है। टीम को सिर्फ तीन बार ही जीत मिली।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com