क्या होते हैं टिटनेस के लक्षण, कारण और इलाज


By Abhishek Pandey23, Nov 2022 05:55 PMjagran.com

टिटनेस

टिटनेस एक गंभीर जीवाणु रोग है, जो आपके तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है।

टिटनेस के लक्षण

मसल्स में अकड़न, बुखार, पसीना आना, सिरदर्द आदि टिटनेस के लक्षण हो सकते हैं।

टिटनेस का कारण

धूल, मिट्टी, मल या थूक से घाव का दूषित होना, कीड़े के काटने के कारण टिटनेस हो सकता है।

बचाव

टिटनेस से पीड़ित व्यक्ति को खानपान और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना होता है।

उपचार

टिटनेस होने पर एंटिबायोटिक दवाओं का सेवन किया जा सकता है, ये बैक्टीरिया से लड़ने में सहायक होती हैं।

बचाव

इसके अतिरिक्त टिटनेस से बचाव के लिए आंशिक या संपूर्ण टीकाकरण कराया जा सकता है।

30 दिन फॉलो करें ये रूटीन, बदल जाएगी आपकी लाइफ