फोन बार-बार हो रहा गर्म, तो अपनाएं ये तरीका


By Mahak Singh01, Nov 2022 06:32 PMjagran.com

स्मार्टफोन

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, कई बार स्मार्टफोन का इस्तेमाल इतना ज्यादा हो जाता है कि वह ज्यादा गर्म होने लगता है।

नजरअंदाज

अगर आपका स्मार्टफोन जल्दी गर्म हो जाता है तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिससे आप अपने फोन को ओवरहीटिंग से बचा सकते हैं।

फोन सेटिंग बदलें

अपनी स्क्रीन की ब्राइटनेस को जितना हो सके कम करें, इससे डिस्प्ले को देखना मुश्किल हो जाता है, कम ब्राइटनेस कम बैटरी का उपयोग करती है, जिससे डिवाइस कम गर्म होता है।

फोन कवर

स्मार्टफोन के गर्म होने का एक बड़ा कारण फोन कवर भी बन गया है, फोन के कवर को समय-समय पर हटाना जरूरी है।

फुल चार्ज न करें

फोन को फुल चार्ज यानी 100% तक चार्ज न करें, कोशिश करें कि फोन की बैटरी 90 फीसदी या उससे कम हो, ज्यादा चार्ज करने से ओवरहीटिंग हो जाती है।

चार्जर और USB

डुप्लीकेट या सस्ते चार्जर से स्मार्टफोन को चार्ज करने से ओवरहीटिंग हो सकता है।

पावर-इंटेंसिव ऐप्स

फोन में कुछ एप्लिकेशन बहुत पावर-इंटेंसिव हो सकते हैं, जो आपके फोन की बैटरी को खत्म कर सकते हैं और साथ ही इसे ज्यादा गरम कर सकते हैं।

Spam Calls : फोन में स्पैम कॉल से ऐसे बचें....