स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, कई बार स्मार्टफोन का इस्तेमाल इतना ज्यादा हो जाता है कि वह ज्यादा गर्म होने लगता है।
अगर आपका स्मार्टफोन जल्दी गर्म हो जाता है तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिससे आप अपने फोन को ओवरहीटिंग से बचा सकते हैं।
अपनी स्क्रीन की ब्राइटनेस को जितना हो सके कम करें, इससे डिस्प्ले को देखना मुश्किल हो जाता है, कम ब्राइटनेस कम बैटरी का उपयोग करती है, जिससे डिवाइस कम गर्म होता है।
स्मार्टफोन के गर्म होने का एक बड़ा कारण फोन कवर भी बन गया है, फोन के कवर को समय-समय पर हटाना जरूरी है।
फोन को फुल चार्ज यानी 100% तक चार्ज न करें, कोशिश करें कि फोन की बैटरी 90 फीसदी या उससे कम हो, ज्यादा चार्ज करने से ओवरहीटिंग हो जाती है।
डुप्लीकेट या सस्ते चार्जर से स्मार्टफोन को चार्ज करने से ओवरहीटिंग हो सकता है।
फोन में कुछ एप्लिकेशन बहुत पावर-इंटेंसिव हो सकते हैं, जो आपके फोन की बैटरी को खत्म कर सकते हैं और साथ ही इसे ज्यादा गरम कर सकते हैं।