आपकी गाड़ी में लगा है स्क्रैच तो घर पर ऐसे करें ठीक


By Mahak Singh15, Nov 2022 03:05 PMjagran.com

सावधानी

गाड़ी को कितनी भी सावधानी से रखो कभी न कभी उसमें स्क्रैच आ जाती है, कई बार छोटे बच्चे कार को खरोंच देते हैं, जिसको बाहर मकैनिक से ठीक करवाने में अधिक खर्चा लगता है।

कार में स्क्रैच

अगर आपकी गाड़ी में भी स्क्रैच आ गई है और आप चाहते हैं कि वह कम पैसे में ठीक हो जाए तो आप इसे घर बैठे ही ठीक कर सकते हैं।

रिमूव्ल सॉल्यूशन

घर बैठे गाड़ी के स्क्रैच को ठीक करने के लिए सबसे पहले आपको रिमूवल सॉल्यूशन लाना होगा, रिमूवल सॉल्यूशन एक तरह की क्रीम होती है।

साफ

गाड़ी के स्कैच वाले हिस्से को साफ कपड़े और हल्के पानी से धोएं, स्कैच वाले हिस्से को तब तक साफ करते रहें जब तक जमी मिट्टी पुरी तरह से निकल न जाए।

स्क्रैच

रिमूवल सॉल्यूशन लगाने से पहले स्क्रैच वाले हिस्से को माइक्रो-फाइबर कपड़े से सुखाएं।

बफिंग पैड

जब भी रिमूवल सॉल्यूशन खरीदने जाएं तो दुकानदार से बफिंग पैड मांग लें, रिमूवल सॉल्यूशन को बफिंग पैड पर डालकर फैला दें, इसका काम गड्ढे वाली जगहों को भरना है।

समतल

रिमूवल सॉल्यूशन को स्क्रैच वाली जगह पर बहुत पतला लगाएं और कुछ देर तक रगड़ते रहें, ताकि स्क्रैच वाला हिस्सा समतल हो जाए।

बाइक चलाते समय रखें इन बातो का ध्यान.....